फतेहपुर- 30-31 अक्टूबर गंगा नदी को स्वच्छ वह पुनर्जीवित करने व प्राकृतिक कृषि अभियान मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर राम जन्मभूमि आंदोलन के संत स्वामी राम विलास वेदांती की अध्यक्षता में लोक भारती की दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन बैठक फतेहपुर जनपद के भृगुधाम भिटौरा के ओम घाट गंगा तट पर हुई जिसमें गंगा की सफाई व गौशालाओं में गौ सेवा घाटों की सफाई जैसे विषयों पर गंभीरता से चिंतन किया गया बैठक के बाद ग्राम बसोहनी में ग्राम संस्कृति महोत्सव भी संपन्न हुआ जिसमें बड़ी तादाद में ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया मंगलवार,बुधवार ग्राम सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होने के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने महोत्सव स्थल में बनाए गए तोरण द्वार में राम जन्म भूमि के आंदोलन के अग्रणी संत स्वामी राम विलास वेदांती जी को साष्टांग दंडवत करते हुए फूल मालाओं व ढोल ताशों से स्वागत किया इसके साथ ही ग्रामीणों ने वेदांती जी के साथ आए मेहमानों को तिलक लगाकर गाजे-बाजे के साथ जय श्री राम वंदे मातरम जय घोष के स्वागत किए स्वागत कार्यक्रम के बाद सनातन संत वेदांती ने स्थानीय सभी मंदिरों में जीवित कुओं एवम पवित्र तालाब पर जा कर पूजा अर्चना की इस मौके पर गांव बसोहनी के विद्या आमीनिया 98 वर्षीय वृद्ध महिला को वेदांती जी के द्वारा सम्मानित किया गया विद्या अमीनिया के दो पुत्र आईएएस हैं ग्रामीड़ाचल चल में रहकर ही जो लोग अपनी जीविका चलाने वालों को एवम सर्प दंश चिकित्सक,तांगेवाले,हस्तशिल्प से रस्सी बनाने वाले,बांस द्वारा व अरहर की लकड़ी द्वारा झौवा बनाने वाले,सूपा हाथ पंखे बनानेवाले इंजन मिस्त्री,मोची,बढ़ई, धोबी आदि लोगों को दुशाला पहनाकर स्वागत किया महोत्सव के दौरान अपनी पुरानी ग्रामीण संस्कृति से संबंधित खेलकूद रस्सा खींच,कबड्डी,व कुश्ती का आयोजन किया गया,महोत्सव के संचालक लोक भारतीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा किया और ग्रामीणों को गंगा नदी को निर्मल बनाने और उसे पुनर्जीवित करने की दिशा में तन मन धन से जुड़ने को कहा उन्होंने गौ सेवा करने के साथ गांव को गांव में बनाने की अपील की जैविक कृषि की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया तथा जैविक खाद एवं कीटनाशक बनाने का प्रशिक्षण दिया इस मौके में स्वामी विज्ञानानंद जी स्वामी रामानंद शास्त्री प्रेम शंकर अवस्थी गोपालकृष्ण उपाध्याय श्री कृष्ण चौधरी भारत भूषण गर्ग शेख शेखर त्रिपाठी बाल मुनि,शिवबोधन मिश्रा, नरेंद्र राणा, लक्ष्मण कड़ा कोठी रविंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, आशीष ,डॉक्टर आरआर सिंह गङ्गा विचार मंच के जिला संयोजक पंकज त्रिवेदी, सुधाकर अवस्थी, सातों जोगा प्रधान मुन्ना सिंह जय करण सिंह आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहे ।