स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके शीघ्र ही उसे फांसी पर लटकाया जाए

सम्भल – नगर के धार्मिक, सामाजिक एवं कारोबार से जुड़े संगठनों के आह्वान पर आज सम्भल नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से जुमें की नमाज़ तक अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे एवं अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर इस्लाम धर्म के प्रवर्तक, विश्व शांति दूत हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सललल्लाहो अलैह वसल्लम के जीवन एवं चरित्र पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले डासना के स्वामी नरसिंधा नन्द के बयानों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया,
नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों कोट गर्बी, सराय तरीन, डाकखाना रोड, चमन सराय, तहसील रोड नखासा, मियां सराय, चौधरी सराय, रुकनुद्दीन सराय एवं हयात नगर आदि में तो सुबह सवेरे इक्का दुक्का दुकाने एवं कारखाने खुले हुए नजर आये मगर निर्धारित समय 10 बजे लोगों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए तथा हाथों पर काली पट्टियां बांधकर शांति पूर्वक तरीके से स्वामी नरसिंघा नन्द के उन बयानों की घोर निंदा की जिसमें उसने हज़रत मुहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी ।
जुमे की नमाज़ के खुतबे में शहर की लगभग सभी मस्जिदों में स्वामी के बयानों पर निंदा प्रस्ताव पारित किये गये तथा सरकार से मांग की गई कि उक्त भड़काऊ, आराजकता प्रेमी एवं पद लोभी स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके शीघ्र ही उसे फांसी पर लटकाया जाऐ जिससे भविष्य में कोई भी विध्वंस कारी व्यक्ति अपने निजि स्वारथों की सिद्धि के लिए किसी भी धार्मिक पुरूष पर आपत्ति जनक बयान देने की चेष्टा ना करे ।
शाही इमाम ईदगाह मौलाना सुलैमान अशरफ़ हामिदी ने इस मौके पर अपने बयान में शहर के लोंगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन होने के बावजूद शहर वासियों ने जो शांति व्यवस्था बनाऐ रखने तथा संयम बरतने का सबूत दिया है उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं ।
उन्होंने शासन प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भी उक्त स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाऐ ।
अंजुमन शाहे बरकात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शफीक बरकाती ने अपने बयान में स्वामी जी जैसे लोगों को देश व समाज में नफरत फैलाने वाला करार दिया उन्होंने कहा कि ऐसे लोंगों की कुंठित मांसिकता के कारण भविष्य में यदि कोई दूसरा व्यक्ति किसी अन्य धर्म प्रवर्तक साधु, संत एवं ईश्वर दूत के विरुद्ध उक्त स्वामी से प्रेणा लेकर प्रतिकूल टिप्पणी करने पर आमादा हो जाऐ तो इससे लोंगों के दिलों में दूरियां बढेगाी जो स्वच्छ समाज के निर्माण में बाधा बनेगी ,इसलिए उक्त समाज विरोधी स्वामी पर कठोर कार्रवाई की जाऐ ।

सम्भल सय्यद दानिश अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *