बरेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा की महानगर इकाई की ओर से रविवार को जीआईसी ऑडिटोरियम मे आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन संकल्प अभियान का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने देश की युवा शक्ति को आत्मनिर्भर भारत बनाने एवं स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया। महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जेपीएस राठौर ने कहा कि अपने देश में बने उत्पादों का ही इस्तेमाल करें और आमजन को स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूक करें। स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। कहा कि स्वदेशी समान लेने से भारत दिन पर दिन मजबूत होगा। विशिष्ट अतिथि भाजपा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनकर देश हित में कार्य करने पर जोर दिया। मेयर डा. उमेश गौतम ने भी विचार रखे। जेपीएस राठौर और दुर्विजय सिंह शाक्य को सम्मानित किया गया। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, क्षेत्रीय महामंत्री युवा मोचां लक्ष्मीकांत अवस्थी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य हर्षित चौधरी, कार्यक्रम संयोजक दर्पण पाठक, गौरव शर्मा, दीपक, मुकुल अग्रवाल, अमनदीप सक्सेना, राधे गुर्जर, रजत भसीन, द्रोणाचार्य, मीडिया प्रभारी अखिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
