बरेली। स्वतंत्रता दिवस व आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने सोमवार को शहर की मिश्रित आबादी, संवेदनशील स्थानों और मुख्य बाजारों में पैदल गश्त किया। आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया। सोमवार को एडीजी रमित शर्मा, डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य ने घुड़सवार पुलिस व स्थानीय फोर्स के साथ थाना कोतवाली, किला क्षेत्रांतर्गत उर्स के दृष्टिगत इस्लामिया ग्राउंड का भ्रमण कर आसपास के क्षेत्रों का ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण किया। उसके बाद बिहारीपुर चौकी से मलूकपुर चौकी होते हुए श्री गंगा महारानी मन्दिर तक रूट-फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रमुख बाजारों, चौराहों, मिश्रित आबादी वाले व अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, सिटी मजिस्ट्रेट अंलकार अग्निहोत्री, सहायक पुलिस अधीक्षक-क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय सोनाली मिश्रा और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव मौजूद रहे। वहीं, अफसरों ने बारादरी थाना परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की।।
बरेली से कपिल यादव