स्वच्छ भारत अभियान एंव स्कूल कायाकल्प को लेकर विष्णुकान्त मौर्या को डीएम ने किया सम्मानित

सोनभद्र- भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियान योजना स्कूल कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम प्रधान चोपन विष्णुकांत मौर्या को जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी ने उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया। विष्णुकांत मौर्या पिछले काफी समय से स्कूल कायाकल्प स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं इनके अच्छे कार्यों के चलते पिछले वर्ष 24 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दीनदयाल उपाध्याय व पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से जबलपुर में सम्मानित किये थे। स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का एक महत्वपूर्ण अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों सड़कों तथा रेलवे स्टेशन आदि को साफ सुथरा करना है। स्वच्छ भारत का उद्देश्य सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को समाप्त करना है।
एक कदम स्वच्छता की ओर प्रशस्ति पत्र विष्णु कांत कुशवाहा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत चोपन विकासखंड चोपन जनपद सोनभद्र ने अपने ग्राम पंचायत में स्वच्छता की अलख जगाते हुए लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक कर के गांव में स्वच्छता के प्रति नव चेतना जागृत किया है स्कूल को कायाकल्प कर बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया है स्वच्छता के प्रति जन समुदाय और बच्चों का व्यवहार परिवर्तन करवाने के लिए विष्णु कांत कुशवाहा जी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन शौचालय उपयोग की निगरानी के जवाब दें तंत्र को स्थापित करने की भी एक शुरुआत की जा रही है सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर 150वीं वर्षगांठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के 1.20 करोड़ शौचालय का निर्माण करके खुले में शौच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

रिपोर्ट-:सर्वदानंद तिवारी सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *