*”पहली रोटी गाय को” के लिए नगर निगम चलाए- नगर विकास मंत्री
*प्लास्टिक बैग पूरी तरीके से हो प्रतिबंधित, इसके लिए प्रति सप्ताह चलाया जाए विशेष चेकिंग अभियान- सुरेश खन्ना
वाराणसी- उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी में साफ सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों को पूरी तरह सक्रिय किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगो में जागरूकता पैदा करने तथा जन सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सितंबर के तीसरे शनिवार को बड़े पैमाने पर स्वच्छता रैली आयोजित किए जाने का भी निर्देश दिया। जिसमें स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियां प्रमुख रूप से प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने गोवंशो की सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने पर देते हुए नगर आयुक्त को निर्देशित किया नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला एवं काजीसराय में किसी भी दशा में गोवंश की मृत्यु अव्यवस्था के कारण नहीं होनी चाहिए। गोवंशो के खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें भूसा के साथ हरा चारा दिए जाने पर भी उन्होंने जोर दिया। उन्होंने “पहली रोटी गाय को” नामक विशेष वाहन वाराणसी में संचालित कराए जाने हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया। जो प्रतिदिन शहर के क्षेत्रों में चक्रमण करेगा और लोग अपने-अपने घरों से गायों के लिए दान के रूप में एक-एक रोटी इस वाहन में दे सकेंगे।
प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना रविवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने वाराणसी में प्लास्टिक बैग को पूरी तरह वैन किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह इसके लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि शासन का स्पष्ट मंशा है कि प्लास्टिक बैग पूरी तरह बंद हो। इसके लिए उन्होंने नियमित रूप से प्रभावी जांच अभियान चलाए जाने हेतु भी नगर आयुक्त को निर्देशित किया। स्वच्छता कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान यूजर चार्ज के कम वसूली पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्पष्ट है कि कूड़े की उठान सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि काशी की स्वच्छता से समझौता किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा। शहर की साफ सफाई एवं कूड़े की उठान नियमित रूप से सुनिश्चित कराए जाने हेतु उन्होंने सफ़ाई सुपरवाइजरो से प्रभावी निरीक्षण कराए जाने पर जोर देते हुए इसके लिए नगर निगम में तैनात 14 सुपरवाइजर के साथ 4-4 राजस्व निरीक्षक लगाकर शेड्यूल तैयार कर निरीक्षण कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर आयुक्त को प्रातः 7 बजे सड़क पर उतर कर सफाई व्यवस्था का पर्यवेक्षण किए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने प्लास्टिक बैग की चेकिंग एवं सफाई व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बर्दाश्त न किए जाने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि काम नहीं तो वेतन का कोई औचित्य नहीं बनता। उन्होंने गोवंशो के संरक्षण एवं उनकी सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि गोवंश के लिए बनाए जा रहे गौशालाओं एवं संचालित काजीसराय में गोबर एवं गोमूत्र को एकत्र करने की भी व्यवस्था कराई जाए। गोबर से जलावन वीट एवं गोमूत्र को शोध कर इसका बिक्री करने वालों से भी इसमें सहयोग लिया जाय। सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट लिए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर निगम को फुलप्रूफ सिस्टम डेवेलप करने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि नगर निगम के पास इसके लिए भूखंड उपलब्ध नहीं होगा, तो शासन स्तर से भूखंड खरीदने के लिए भी धनराशि मुहैया कराई जाएगी। ताकि नगर निगम दूसरों पर आश्रित न रह कर सॉलि़ड वेस्ट के निस्तारण हेतु स्वयं अपनी व्यवस्था पर आत्मनिर्भर बन सकें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान 19543 पात्र लाभार्थियों में से 16397 लाभार्थियों का जियो टैगिंग होने की जानकारी पर शत-प्रतिशत लाभार्थियों की जियो टैगिंग चलाकर कराए जाने का निर्देश दिया। जियो टैगिंग हो चुके लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की धनराशि इसी महीने प्रत्येक दशा में भेजे जाने का उन्होंने निर्देश दिया। सीवरेज कार्य की समीक्षा के दौरान ट्रांस वरुणा क्षेत्र में डाले गए सीवरेज पाइप लाइन की अब तक चालू न हो पाने की जानकारी पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल निगम के अभियंताओं को फटकार लगाई। ट्रांस वरुणा क्षेत्र में डाले गए सीवर लाइन के अनुसार किए गए सीवरेज कार्य को प्रत्येक दशा में नवंबर, 2019 तक चालू किए जाने का उन्होंने निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने जल निगम के अभियंता से लिखित आश्वासन भी मांगा और हिदायत देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की समयावधि परिवर्तन नहीं किया जाएगा और नवंबर, 2019 से शुरू न होने की दशा में अभियंताओं की जिम्मेदारी निर्धारित कर कठोर कार्यवाही अवश्य किया जाएगा। ट्रांस वरुणा क्षेत्र में 50 हजार के सापेक्ष केवल 23 हजार हाउस कनेक्शन होने की जानकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने शत-प्रतिशत कनेक्शन किए जाने का निर्देश दिया।
शहर की पेयजल आपूर्ति को लेकर मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जलनिगम द्वारा बनाए गए 32 ओवरहेड टैंक से अब तक सुचारू तरीके से पेयजल आपूर्ति न होने, टेस्टिंग के दौरान बार-बार पाइप लाइन लीकेज होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसके लिए लखनऊ से तीन सदस्यी कमेटी भेज कर टेक्निकल ऑडिट कराने तथा भविष्य के लिए संभावनाएं तलाशने का भी निर्देश दिया। 2156 खराब मैनहोल मैं से अब तक 436 मैनहोल का ही मरम्मत कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी खराब मैनहोल का मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया। मैनहोल की सफाई एक्सपर्ट मजदूरों से ही कराए जाने के लिए कहा मंत्री सुरेश खन्ना ने जलकल के अभियंताओं को सख्त हिदायत दी कि मैनहोल की सफाई यदि बाहरी मजदूरों से कराया गया और किसी भी प्रकार के दुर्घटना की सूचना उन्हें मिली तो जलकल के क्षेत्रीय जेई व एई सहित महाप्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। मंत्री ने शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने हेतु सड़कों के दोनों तरफ के अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें तत्काल हटाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जहा से अतिक्रमण हटाए जाएं, वहां पर मौके की आवश्यकतानुसार ग्रील, ग्रीन बेल्ट, इंटरलॉकिंग, फेंसिंग व नाली से नाली सड़क शीघ्र बनवाया जाए। ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो पाए।
बैठक में महापौर मृदुला जायसवाल, एमएलसी केदारनाथ सिंह, विधायक उत्तरी रविंद्र जायसवाल, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी, नगर आयुक्त आशुतोष कुमार द्विवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय