स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन

नागल/ सहारनपुर- बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक विकास खंड कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें ग्राम सचिव व सफाई कर्मियों को योजनाओं को सफल बनाने को कड़े निर्देश दिए गए।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख विजेन्द्र चौधरी एवं सँचालन खण्ड विकास अधिकारी ने किया

पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कार्यक्रम के बाद ग्राम समाज की भूमि एवं सार्वजनिक स्थानों पर 12 सौ पेड़ों को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे हमें हर हाल में पूरा करना है, सफाई कार्यक्रम एवं पौधारोपण की जांच केंद्र प्रदेश सरकार द्वारा अलग-अलग टीमें भेज कर गांव दर गांव कराई जा रही है।

ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह ने कहा कि सभी गांवों में आवश्यकतानुसार कूड़ेदान भी रखवाए जाएंगे तथा स्वच्छता अभियान में यदि कोई व्यक्ति अवरोध उत्पन्न करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी, उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत भवन व अंबेडकर भवन में वृक्षारोपण एवं पेड़ों के रख-रखाव में ग्रामीणों की जन सहभागिता बहुत जरूरी है।

सहायक विकास अधिकारी अजीत सिंह ने ग्राम सचिवों व सफाई कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सरकार का पूरा जोर गांव की साफ सफाई पर है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस दौरान कुछ ग्राम सचिवों में गांवों में ग्रामीणों द्वारा सफाई अभियान का विरोध करने का मामला उठाया जिस पर एडीओ पंचायत में ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीओ उपेंद्र कुमार, देवव्रत, शैलेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रविंदर, नरेंद्र सिंह, संजय वालिया, अनिल, गौरव, गिरीश सैनी, चंद्र मुकुट, आदित्य, अरविंद व प्रमोद आदि मौजूद रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *