स्याना हिंसा में सात साल बाद आया फैसला, इंस्पेक्टर की हत्या के सभी 38 आरोपी दोषी करार

बुलंदशहर- स्याना हिंसा मामले में कोर्ट ने सात साल बाद बुधवार को फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने स्याना हिंसा में शामिल सभी 38 आरोपियों को दोषी करार दिया है। इसमें पांच आरोपियों को इंस्पेक्टर की हत्या का दोषी पाया गया। जबकि 33 आरोपी बलवा और 307 जैसे गंभीर आरोप में दोषी पाए गए हैं। सजा पर फैसला एक अगस्त को सुनाया जाएगा। कोर्ट ने तब तक के लिए फैसला सुरक्षित कर लिया है।बुलंदशहर में तीन दिसंबर 2018 को स्याना हिंसा में तत्कालीन थाना प्रभारी सुबोध सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 44 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाई थी। पांच आरोपियों की मुकदमे के दौरान ही मौत हो चुकी है। जबकि एक आरोपी को कोर्ट ने बाल अपचारी माना है। कोर्ट ने पांच आरोपियों प्रशांत नट, डेविड, जोनी, राहुल, लोकेंद्र मामा को इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का दोषी माना। इसके अलावा अन्य 33 आरोपियों को बलवा और 307 जैसे गंभीर आरोपों में दोषी ठहराया गया है। बुलंदशहर एडीजे-12 न्यायमूर्ति गोपाल जी ने आरोपियों की सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट सजा पर फैसला एक अगस्त को सुनाएगी।3 दिसंबर 2018 को स्याना क्षेत्र के गांव महाव के जंगल में गोकशी की घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट गया था। गुस्साएं लोगों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस से भिड़ंत के दौरान स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह और गांव चिंगरावठी का युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई। स्याना कोतवाली में 27 नामजद और 50-60 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या, हिंसा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।स्याना हिंसा के मामले में एसआईटी जांच के बाद पुलिस द्वारा केस में दर्ज एफआईआर में 27 नामजदों और 60 अज्ञात आरोपियों में से कई हिंदूवादी नेताओं समेत 44 आरोपियों को जेल भेजा गया। गोकशी के मामले में 11 आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा गया। पुलिस द्वारा 44 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई, जिनमें प्रशांत नट समेत पांच आरोपियों पर स्याना कोतवाल की हत्या करने की धारा लगाई गई हैं। वहीं गोकशी के सभी 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। जेल से जमानत पर रिहा हुए तीन आरोपियों की मौत हो चुकी है। दो आरोपियों का मामला पॉक्सो न्यायालय एवं किशोर न्यायालय में विचाराधीन है।प्रशांत नट, राहुल, डेविड, लोकेंद्र, जोनी, योगेशराज, चमन, देवेंद्र, आशीष चौहान, चंद्रपाल सिंह उर्फ चंदर, कुलदीप, रोहित, जितेंद्र उर्फ लाला गुर्जर, सोनू, जितेंद्र उर्फ जीतू उर्फ फौजी, नितिन, मोहित, रमेश जोगी, विशाल त्यागी, हेमू उर्फ हेमराज, अंकुर, अमित उर्फ अंटी, आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार, हरेंद्र, टिंकू उर्फ भूपेश, गुड्डू उर्फ मुकेश, सचिन उर्फ कोबरा, सतेंद्र राजपूत, सतीश, विनीत, राजीव कुमार उर्फ कलवा, सचिन पुत्र वीरेंद्र सिंह, पवन कुमार, शिखर अग्रवाल उर्फ शेखर अग्रवाल, उपेंद्र राघव एवं सौरभ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *