स्मार्ट सिटी के तहत एलन क्लब मंडी बनेगी स्मार्ट, हुआ शिलान्यास

बरेली। केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रम एवं रोजगार संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को शाहमतगंज पुल के नीचे प्रस्तावित विकास कार्यों एवं एलन क्लब सब्जी मंडी के आधुनिकीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत बरेली को सही दिशा में ले जाने का कार्य बहुत तेजी के साथ चल रहा है। बरेली आगे चलकर एक स्मार्ट शहर बन जायेगा। उन्होने कहा कि सफाई व्यवस्था में भी सुधार होगा और पीने का साफ पानी भी लोगों को मिलेगा। उन्होने कहा कि एलन क्लब सब्जी मंडी का रुप स्मार्ट सिटी के तहत बदल जायेगा। उन्होने कहा कि सब्जी मंडी मे सब्जी विक्रेताओं के लिए चबूतरे पर बैठने की व्यवस्था की जायेगी। दो रास्ते बनेंगे एक रास्ता आने का व एक रास्ता जाने का अलग होगा। जिससे कोविड का पालन होगा। महापौर डा. उमेश गौतम ने कहा कि सब्जी मंडी में जगह जगह पर खराब सब्जी पड़ी रहती है अब उसका निस्तारण किया जायेगा। सब्जी मंडी आने वाले समय मे एक साफ सुतरी सब्जी मंड़ी दिखाई देगी। सब्जी मंड़ी विक्रेताओं को स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत सुविधाएं दी जायेगी। नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द ने कहा कि सब्जी मंडी का निर्माण का प्रोजेक्ट बहुत ही अच्छा है। सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ क्रेताओं को भी सुविधाएं मिलेंगी। सब्जी मंडी का निर्माण कार्य पांच माह के अन्दर समय अन्तर्गत किया जायेगा। इस अवसर पर सब्जी विक्रेताओं ने जनप्रतिनिधियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर डा. उमेश गौतम, जिलाधिकारी नितीश कुमार और नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द भी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *