*प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में स्मार्ट पीटीएम का आयोजन
*अभिभवकों को बालिका शिक्षा, कायाकल्प व सरकारी योजनाओं के विषय में जागरूक करने हेतु डॉ. अमित शर्मा की अनूठी व नवाचारी पहल
*विशेषज्ञों द्वारा दिये गए टिप्स, दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी व ट्रेनिंग
*अभिभावकों को मिला अनूठा, अभूतपूर्व व अद्वितीय अनुभव, दिखे बहुत उत्साहित
बरेली। बीएसए श्री विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर श्री शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में स्मार्ट पीटीएम का आयोजन किया गया जिसमें अभिभवकों को लैपटॉप, प्रोजेक्टर, स्मार्ट फोन, क्यू आर कोड तथा अन्य डिजिटल डिवाइस की सहायता से बालिका शिक्षा, डीबीटी, ओपरेशन कायाकल्प, निपुण् भारत मिशन, व अन्य उपयोगी सरकारी योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के संमुख दीप प्रज्जवलित कर तथा अथितियों को तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा से किया गया। अंजू ने मोहक प्रस्तुति देते हुए सरस्वती वंदना की। प्रियांशी ने सुंदर नृत्य कर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्मार्ट मीटिंग हॉल में आधुनिक आईसीटी उपकरणों का उपयोग करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करना अभिभवकों के लिए बहुत नवीन, अनूठा और सुखद अनुभव था। इससे पूर्व एसएमसी व मातृ समूह के अनेक प्रशिक्षण तो आईसीटी के उपयोग करते हुए हो चुके हैं किंतु यह पहला अवसर है जब अन्य अभिभवकों व शिक्षकों की स्मार्ट मीटिंग हुई है। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने अपने निजी संसाधनों से आधुनिक आईसीटी उपकरणों से लेस स्मार्ट मीटिंग हॉल में प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि अभिभावकों को स्मार्ट व जागरूक करने की जो मुहिम शुरू की गयी है वह आगे भी जारी रहेगी। इस स्मार्ट पीटीएम में न केवल विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया बल्कि विशेषज्ञों द्वारा उपयोगी टिप्स व महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गयी। एआरपी गणित डॉ. अखिलेश उपाध्याय मीटिंग में परीवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। डॉ. उपाध्याय ने भी विद्यालय के नवाचारी प्रयासों की मुक्त हृदय से प्रशंसा की।सहायक अध्यापक लोचन सिंह ने कायाकल्प, राहुल सिंह ने डीबीटी, विम्लेश्वरी देवी ने निपुण् भारत लक्ष्य, प्रीति शर्मा ने ड्रॉप आउट बच्चों हेतु शारदा पोर्टल, एस एम सी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह ने अभिभावकों व एसएमसी के दायित्वों के विषय में रोचक जानकारी प्रदान की। डॉ. अमित शर्मा ने आधार सीडिंग, डीबीटी प्रक्रिया, सुकन्या सुमंगला योजना, बालिका शिक्षा, व अन्य लाभदायक सरकारी योजनाओं के विषय में सविस्तार बताया, पीपीटी व संबंधित वीडियो भी अभिभवकों को दिखाये। इस प्रकार अभिभावकों को एक अनूठा, अभूतपूर्व व अद्वितीय अनुभव मिला और वे अत्याधिक उत्साहित दिखे। अभिभावकों में भूपेंद्र शर्मा, उमा देवी, हेमेंद्र सिंह, शरवती देवी व कुसुम उपाध्याय आदि ने भी अपने विचार रखे। मीटिंग के पश्चात् जलपान व सामूहिक शपथ का कार्यक्रम हुआ जिसमें अभिभवकों ने अपने बच्चों को निपुण् भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने, बच्चों व बच्चियों को शिक्षित करने एवं सरकार मंशा के अनुरूप बच्चों के सर्वांगीण विकास में पूर्ण योगदान देने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित शर्मा ने किया। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान ममता देवी, गुड्डू, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षामित्र विम्लेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी प्रीति शर्मा, रमन शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी के साथ विद्यार्थियो का विशेष सहयोग रहा। पूर्व छात्रा लता, जैकी, गजेंद्र, खुशबू, अर्विल, सूरज, अभि शर्मा, अमित, वंश राज, अभिमान, निधि, अंजू, अंशु, परमजीत, सृजन, शौर्य, वंश, साक्षी, खुशबू, सुमित, निव्या, अपराजिता, एकता, संध्या, अनन्या, जीतू, रुचि, रंजना, पूनम, सूरज, आकाश, रोशनी व अभिमान उपाध्याय आदि का विशेष सहयोग रहा।