बरेली। शहर के एक बड़े कारोबारी और पीलीभीत मे स्प्रिंगडल कॉलेज के मालिक तरुण जगोता और बरेली के उद्यमी संजय ट्रांसपोर्ट के मालिक और स्पर्श लॉन के मालिक के बीच प्रॉपर्टी को लेकर मुकदमेबाजी शुरू हो गई है। स्पर्श लॉन मालिक के खिलाफ थाना इज्जतनगर में धोखाधड़ी, जालसाजी और 25 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रेमनगर के क्रियापिक्स पब्लिक स्कूल निकट हॉटमैन पुल के पास रहने वाले तरुण जगोता ने बताया कि वह कारोबारी है। वह और उनका परिवार राजेंद्र शैक्षिक समिति पीलीभीत का संस्थापक था। समिति की ओर से शहर मे एक विद्यालय और महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा था। तरुण ने निजी कारणों से समिति का संचालन 2018 मे स्पर्श लॉन के मालिक शिवकुमार अग्रवाल और उसके बेटे अंकित अग्रवाल को सौंप दिया था। समिति की दोहना प्रीतमराय स्थित जमीन को सुरक्षित अपने पास रख लिया था। शिवकुमार और अंकित जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो उनसे 25 लाख रुपये मांगने लगे। रुपये न देने पर उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे। 29 फरवरी को एसएससपी से शिकायत की गई थी लेकिन कार्रवाई नही हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव