पीलीभीत -बीसलपुर में भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकालने उपभोक्ताओं के रुपए चोरी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं जिससे पुलिसिया व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होना लाजमी हैं बता दें कि 3 दिन पूर्व गांव नौगामा संतोष निवासी रामप्रताप सिंह नगर की भारतीय स्टेट बैंक में 3 लाख 50 हजार रुपए जमा करने आए थे लेकिन किसी कारणवश खाते में पैन कार्ड शो ना होने की वजह से रुपए नहीं जमा हो पाए। उन्होंने रुपयों को एक बैग में डाला और तहसील की और चल दिए तभी उनकी बैग की चैन खोलकर ₹350000 किसी ने निकाल ली है जब उन्होंने बैग देखा और उसमें से रुपए गायब देखे तो राम प्रताप के होश उड़ गए उन्होंने तत्काल मामले की सूचना बीसलपुर कोतवाली में दी पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर खाना पूरी तो कर दी लेकिन उक्त मामले की रिपोर्ट 3 दिन बीत जाने के बाद भी दर्ज नहीं की जिसके बाद पीड़ित आए दिन कोतवाली के चक्कर लगाता है बता दें कि पीड़ित गांव नौगामा संतोष का वर्तमान प्रधान भी है वही वही विधायक का दामाद भी है इतना रसूखदार परिवार के व्यक्ति का जब बीसलपुर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है तो आम आदमी के साथ वह क्या व्यवहार करती होगी इसका अंदाजा सांफ लगाया जा सकता है । उधर 2 दिन बाद भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकालने के बाद बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी पूर्व सैनिक के ₹100000 थैला काट कर चोरी कर लिए गए घटना की जानकारी बीसलपुर कोतवाली में दी गई लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिला रही है।
-ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत