बरेली। त्रिवेणी अलमीरा के प्रबंधक ने स्टार त्रिवेणी अलमीरा के मालिक समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी और कॉपी राइट एक्ट का आरोप लगाते हुए थाना सीबीगंज मे मुकदमा दर्ज कराया है। त्रिवेणी अलमीरा के प्रबंधक रावेंद्र कुमार मिश्रा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी त्रिवेणी कंपनी 18 वर्षों से अलमीरा बनाकर बिक्री करती है। उनकी कंपनी के नाम से स्टार त्रिवेणी अलमीरा है। कंपनी के मालिक कॉव्या अग्रवाल, निर्मल कुमारी अग्रवाल और हरित अग्रवाल उनकी कंपनी को बदनाम करने के उद्देश्य से मिलावटी माल तैयार करके अवैध व्यापार करते है। बताया कि स्टार त्रिवेणी अलमीरा परसाखेड़ा में बनती है। इसके मालिक उनकी कंपनी का टैग लगाकर बेचते हैं। इसकी शिकायतें कंपनी के पोर्टल पर आ रही है। इस ट्रेड मार्क से लगातार कॉपी राइट एक्ट का भी उल्लंघन किया जा रहा है। रावेन्द्र मिश्रा की शिकायत पर सीबीगंज पुलिस ने कॉव्या अग्रवाल, निर्मल कुमारी अग्रवाल और हरित अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव