बरेली। शहर के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे स्कूल से लौटते समय तीन छात्राओं से चार युवकों ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपियों ने उन्हें खींचकर ले जाने की कोशिश भी की। जब छात्राओं ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। एक छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा के पिता ने बताया कि वह मुज्जफरनगर के रहने वाले है और इज्जतनगर क्षेत्र मे परिवार के साथ रहते है। उनकी 14 साल की बेटी आठवीं मे पढ़ाई करती है। आरोप है कि 5 अक्टूबर को बेटी अपनी दो सहेलियों के साथ स्कूल गई थी और छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। बरेली-लखनऊ बड़ा बाईपास से मोहरनियां रोड पर पहुंची तो वहां निर्माणाधीन इमारत मे काम कर रहे नसीम और उसके तीन साथियों ने छात्राओं को घेर लिया। उसके बाद सभी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। हमलावरों ने तीनों को खींचकर ले जाने की कोशिश भी की। विरोध करने पर आरोपियों ने तीनों के साथ मारपीट की। शोर-शराबा के बाद लोगों की भीड़ आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों को हुई तो संगठन आक्रोशित होकर मौके पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी नसीम और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव