शाही, बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र मे पुलिस ने एक सरकारी स्कूल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए सामान के अलावा अवैध हथियार भी बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार, 13 नवंबर को हल्दीकलां गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला से चोरी की वारदात हुई थी। चोरों ने वहां से दो सोलर लाइट बैटरी, हिक विजन कंपनी का एक डीवीआर और दो गैस सिलेंडर चुराए थे। जांच में मुख्त्यार खां (पुत्र इश्त्याक खां) और नासिब खां उर्फ नन्हे (पुत्र हामिद खां) का नाम सामने आया था। पुलिस ने ग्राम ठिरिया कल्याणपुर से म्यूडी गांव जाने वाले रास्ते पर दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू और चोरी किए गए दो घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए। शाही पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस और धारा 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव