स्कूल में चल रहे समर कैम्प में आज यही वाक्य गूँजा कि ”पुलिस अंकल कातिलो को सजा दो,सजा दो“

आजमगढ़- नगर के हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैम्प में आज यही वाक्य गूँज रहा था कि ”पुलिस अंकल कातिलो को सजा दो , कातिलों सजा दो“ उत्तर प्रदेश के अलीगढ जनपद में कूड़ा गाँव की रहने वाली मासूम टविंकल शर्मा की जघन्य एवं निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को समर कैंप के प्रतिभागी बच्चों द्वारा भाव भीनी श्रद्धांजली दी गयी । समर कैम्प के आयोजक शरद गुप्ता ने बताया कि इस तरह की घटनाएँ मानवता को शर्मशार करती हैं । इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि अपराधियों की रूह काँप जाए क्योंकि ऐसा करने वालों का न तो कोई धर्म होता है ओर न ही इनका कोई मजहब होता है ऐसे लोग हैवान होते हैं और हैवानियत ही इनका कर्म होता है । हम सभी जनपद वासियों की शासन – प्रशासन से यही अनुरोध है कि ऐसे लोगों को कानून सख्त से सख्त सजा दे । कैम्प में बच्चों ने मासूम टविंकल की फोटो लेकर आक्रोश जताया और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की अपील की । इस दौरान बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजली दी । इस अवसर पर कैम्प ट्रेनर्स टीम के राजू कान्सकार, शैलेस बर्नवाल , नेहा साइलेस , निकिता साइलेस , अतुल , साक्षी पाण्डेय , जितेन्द्र मिश्रा (हरिहरपुर) , शुभम सिंह , दिव्यांश पाण्डेय , पियूष श्रिवास्तव, राकेश पाण्डेय , अरून राय , अनीता साइलेस इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *