फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं अब स्कूल वाले बोर्ड एग्जाम से रोकने की धमकी दे रहे है। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक निजी स्कूल फीस वसूली के लिए अब आपको को नोटिस पर नोटिस दे रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने अप्रैल महाशय सितंबर तक छात्रा की फीस जमा न होने पर बोर्ड एग्जाम के रजिस्ट्रेशन से इनकार कर दिया है। शासन व प्रशासन के आदेश के बावजूद निजी स्कूल प्रबंधन पूरी फीस जमा करने पर अड़ा है। अभिभावक ने डीआईओएस से लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक शिकायत की लेकिन कहीं से भी राहत न मिलने पर अभिभावक ने आशीष अग्रवाल ने आत्मदाह की धमकी दी है। फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल की बेटी कनिष्का फतेहगंज पश्चिमी के बल्लिया स्थित एक निजी स्कूल में 10वीं की छात्रा है। अभिभावक ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने अप्रैल माह सितंबर तक की पूरी फीस जमा न होने पर बोर्ड एग्जाम में रजिस्ट्रेशन करने से इंकार कर दिया है। आगे बताया कि अगर मेरी बेटी का बोर्ड एग्जाम रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो उसका साल बर्बाद हो जाएगा। शासन व प्रशासन के आदेश के बावजूद स्कूल प्रबंधन पूरी फीस जमा करने पर अड़ा हुआ है। केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्रियों शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके चलते स्कूल प्रबंधन ने अपनी मनमानी और भी बढ़ा दी है। पूरी फीस लिए बिना उन्होंने रजिस्ट्रेशन से मना कर दिया। अभिभावक ने बताया कि मैं कुछ फीस जमा करने को तैयार हूं। पहले यदि मेरी बेटी का बोर्ड एग्जाम रजिस्ट्रेशन नहीं होता है तो स्कूल प्रबंधन की मनमानी और अधिकारियों की अनदेखी के चलते पहली अक्टूबर को आत्मदाह कर लूंगा।।
बरेली से कपिल यादव