*इस दौरान मतदान के लिए भी किया गया ग्रामीणों को जागरूक
वाराणसी/पिंडरा- सर्व शिक्षा अभियान के तहत नए सत्र में नामांकन और बेहतर उपस्थिति के जागरूकता के लिए पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों द्वारा रैली निकाली गई। इस दौरान मतदान के प्रति भी लोगो को जागरूक किया गया।
मंगलवार को अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय फूलपुर के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व निकली रैली फूलपुर के प्रत्येक बस्ती होते हुए गुजारी ।रैली में बच्चे शिक्षा के प्रति जागरूकता,नामांकन हेतु आमंत्रण,स्वच्छता, लैंगिक आधार पर भेदभाव न करने के संदेश के पोस्टर लिए हुए ,नारा लगाते हुए चल रहे थे ।वही पहले मतदान फिर जलपान के नारे भी लगाए।रैली में ग्राम प्रधान सीता देवी, प्रबंध समिति अध्यक्ष सुनीता देवी प्रधानाध्यापक डॉ कुँवर पंकज सिंह , तरुण यादव, मनोज कुमार, कमलेश कुमार, वीरेन्द्र, रागिनी, दुर्गेश, इंद्रावती संतोष गुप्ता, शरद ,शिखा रेनु, सुमन, पूजा समेत अनेक अभिभवक रहे।
वही क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमापुर, पिण्डराई, असवालपुर, थरी व थानारामपुर द्वारा भी स्कूल चलो अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)