वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर थानाक्षेत्र के परसहनी चौराहा के पास अनियन्त्रित स्कूल बैन ने गुरुवार को सायं 4 बजे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि धीरज पटेल 18 वर्ष निवासी पनिहारी थाना चौबेपुर ,अनुराग वर्मा 23 वर्ष निवासी रतवार बेगपुर थाना फूलपुर मंगारी की तरफ से पिंडरा की तरफ आ रहे थे। तभी परसहनी चौराहे पर तेज गति से आ रही स्कूली बैन के चपेट में आ गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो का प्राथमिक उपचार पिंडरा पीएचसी पर करने के बाद मंडलीय हास्पिटल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुची फुलपुर पुलिस ने स्कूल बैन को कब्जे में ले लिया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)