बरेली। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात व्यवस्था मे सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डीएम ने डीआईओएस अजीत सिंह को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा जाए कि जो छात्र-छात्राएं विद्यालय मे अपने वाहन (स्कूटी/बाइक) लेकर आते है। उनका निरीक्षण किया जाए और किसी भी दुर्घटना के लिए उनके अभिभावकों को जिम्मेदार ठहराया जाए। साथ ही उनको बता दिया जाए कि 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र छात्राओं को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने की अनुमति नही दे। उन्होंने निर्देश दिए अवैध या बिना फिटनेस वाली एंबुलेंस शहर मे नही चलनी चाहिए। अगर ऐसी एंबुलेंस पाई जाती है तो उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए। बैठक में ग्राम, विकास खंड और तहसील स्तर पर सड़क सुरक्षा समितियों का गठन करने और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा अतिक्रमण हटाओ अभियान की समीक्षा में बताया गया कि कलेक्ट्रेट के गेट के सामने स्थित सड़क पटरी पर अस्थायी अतिक्रमण और ठेलों को हटाने के लिए तीन बार अभियान चलाया गया। जिसमें 11 ठेलों को हटाया गया और 32,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा, मलूकपुर चौकी के सामने नाली की सफाई और गड्डों को भरने का काम पूरा करने और रामपुर गार्डन व श्यामगंज जैसे क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का समाधान नालों की सफाई के माध्यम से करना बताया गया। बैठक मे एडीएम नगर सौरभ दुबे, एसपी यातायात अकमल खान, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव