स्कूली छात्रों ने थाने का भ्रमण कर जानी पुलिस की कार्य प्रणाली

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर पुलिस विभाग की कार्यशैली, यातायात नियम व बाल श्रम सबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने तथा भावी पीढ़ी में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार को प्रशांत पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को फतेहगंज पश्चिमी का भ्रमण करवाया गया। यहां आये छात्रों को बाल मित्र योजना के तहत प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने विभागीय कार्यों की जानकारी उपलब्ध करवाई। पुलिस कर्मियों ने आम जन में विश्वास – अपराधियों में डर के मंसूबे को कायम करते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों को थाने में बन्दी ग्रह, वायरलेस रूम, बाल मित्र कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना इत्यादि के बारे मे जानकारी दी। कुछ बच्चों ने निरीक्षक से सवाल भी पूछे। निरीक्षक ने बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर बेझिझक थाने से सहायता लेने को कहा। उसके बाद सभी बच्चे कई सालों से बंद पड़ी एशिया की मानी हुई रबड़ फैक्ट्री देखने पहुंचे। बही रबड़ फैक्ट्री कॉलोनी मे बने। राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। उसके बाद कॉलोनी में बने हाथी पार्क में जाकर बच्चों ने खूब इंजॉय किया। प्रधानाचार्य ओमपाल सिंह यदुवंशी, अध्यापक भानु प्रताप, मुनीश कुमार, अध्यापिका ललिता डोली, प्राची के साथ छात्र छात्राएं मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *