बरेली। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था बरेली के तत्वाधान मे स्काउट गाइड रैली के दूसरे दिन विशप मंडल इंटर कॉलेज बरेली मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में शारीरिक प्रदर्शन,योगा, जूडो कराटे, लेजियम डम्बल, शारीरिक प्रदर्शन, प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता, सिगनलिंग प्रतियोगिता, कार्य अनुभव प्रदर्शनी, साहसिक कार्य कैंप फायर, बिना बर्तन के भोजन बनाना इत्यादि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे नगर माध्यमिक सीनियर, नगर माध्यमिक जूनियर, तहसील माध्यमिक सीनियर, तहसील माध्यमिक जूनियर, नगर बेसिक, ब्लॉक बेसिक की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 26 स्कूलो ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि विनय कुमार सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने कैंफायर के उपरांत स्काउट एवं गाइड की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। निर्णायक देवेंद्र सिंह आर्य, महावीर प्रसाद, अरविंद कुमार, चित्रसेन गंगवार, अर्पण आर्य, जमुनावती, सबीना परवीन, राखी सक्सेना, रश्मि उपाध्याय, नीतू अग्रवाल, राजेश कुमारी यादव, शशि वाला, डॉ हरिओम मिश्रा, जिला मुख्य आयोग डॉ एसपी पांडेय, जिला कमिश्नर स्काउट जगमोहन सिंह इत्यादि रहे। जिला संगठन कमिश्नर गौरव पाठक, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर पुष्पकांत शर्मा जिला स्काउट कमिश्नर एडल्ट प्रोग्राम हरिलाल शर्मा ने रैली का संचालन किया।।
बरेली से कपिल यादव