बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने स्काउट्स एंड गाइड्स की जनपदीय रैली का बिशप मंडल कॉलेज से शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्काउट एंड गाइड का उद्देश्य युवाओं के शारिरिक, बौद्धिक, समाजिक, भावात्मक और आध्यात्मिक विकास में मदद कर उन्हें स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे स्काउट्स एवं गाइड्स से जुड़ जाते है। उनमें ऐसा दायित्व होता है जो आगे चलकर समाज सेवा बढ़ाने और उन्हें देश सेवा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। विकास मे महत्वपूर्ण योग्यदान देते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत अधिक संख्या में स्काउट छात्र एवं छात्राएं अपनी विभिन्न क्षेत्रों में उपस्थिति दर्ज करा रहे है जो कि एक अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि केवल किताबी ज्ञान ही छात्र एवं छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण नही होता है बल्कि अन्य गतिविधियां भी महत्वपूर्ण होती है। अंत मे जिलाधिकारी ने छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।।
बरेली से कपिल यादव