सोशल मीडिया पर राम मंदिर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

बरेली। सोशल मीडिया पर राम मंदिर के खिलाफ अपमानजनक और समुदाय विशेष के लोगों को उकसाने वाली टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी घर दबिश दी तो वह फरार हो गया। थाना भोजीपुरा के गांव लक्ष्मियापुर निवासी मोहम्मद जफर ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर निर्माण को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके साथ ही उसने समुदाय विशेष के धर्मस्थल को बेहतर बताते हुए लोगों को उकसाने का प्रयास किया। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस मामले में एक्स पर पोस्ट कर पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई तो भोजीपुरा थाने के एसआई सुरेन्द्र सिंह से आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह घर से फरार हो गया। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *