फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। गुरूवार की सुबह एसडीएम राजेश चंद्र, इंस्पेक्टर चंद्रकिरण यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ नगर के के मोहल्ला साहूकारा, मोहल्ला अंसारी, मोहल्ला भोलेनगर स्थित राशनडीलर की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ राशन डीलरों की दुकान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा था लेकिन कुछ लोगों की शिकायत थी कि उन्हें पैसे देकर राशन दिया जा रहा है। इस पर राशन डीलरों ने बताया की केवल अंत्योदय कार्ड धारकों को ही निशुल्क दिया जा रहा है। बाकी लोगों को शासन के अनुरूप पैसे लेकर दिया जा रहा है। राशन वितरण के दूसरे दिन गुरुवार को भी राशन डीलरों ने राशन वितरण किया गया। सुबह से ही राशन की दुकानों पर भीड़ लगने लगी। राशन डीलरों ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया और लाइन लगवाई। एसडीएम राजेश चंद्र ने शासन और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की बात कही। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान बाजार में डीलर असहज दिखे। एसडीएम द्वारा क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर राशन डीलर की दुकानों को भी चेक किया।।
– बरेली से कपिल यादव