सोबती कांटिनेंटल की न्यू ईयर पार्टी में बवाल, पुलिस पर हमला

बरेली। शहर के ग्रीन पार्क क्षेत्र स्थित सोबती कॉॉटनेंटल होटल मे न्यू ईयर पार्टी मे रात तीन बजे डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर यहां के स्टाफ ने जानलेवा हमला कर दिया गया। मारपीट कर पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई। मामले में बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके होटल के मैनेजर, एक कर्मचारी और होटल संचालक के रिश्तेदार कार्यक्रम आयोजक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार बुधवार रात ग्रीन पार्क स्थित होटल सोबती कांटिनेंटल मे न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। रात एक बजे तक बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत पर रुहेलखंड चौकी इंचार्ज मनीष भारद्वाज ने वहाँ जाकर डीजे बजा दिया। रात करीब ढाई बजे संचालकों ने दोबारा डीजे बजाकर दारू पार्टी शुरू कर दी। तेज शोर-शराबे से आसपास के लोगों को परेशानी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस पर एसआई सौरव तोमर दोबारा मौके पर पहुंचे और नियमों का हवाला देते हुए आयोजन बंद करने को कहा तो वे लोग पुलिस से भिड़ गए। एसआई सौरव तोमर की सूचना पर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय और रुहेलखंड चौकी इंचार्ज मनीष भारद्वाज अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जाकर पता लगा कि शराब के नशे में धुत आरोपियों ने हेड कांस्टेबल साबिर अली का गला दबाकर जानलेवा हमला किया और अन्य पुलिसकर्मियों से मारपीट की है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर होटल मैनेजर मसी आलम, कर्मचारी पवनेश और होटल मालिक के रिश्तेदार एवं कार्यक्रम आयोजक राघव कपूर को गिरफ्तार कर लिया। बारादरी थाने में इन सभी को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *