बरेली। सोबती कांटिनेंटल होटल मे न्यू ईयर पार्टी मे बवाल के बाद पुलिस ने वहां लगा डीजे जब्त कर उसके फोटो कोर्ट में पेश किए। गिरफ्तार कर जेल भेजे गए होटल के मैनेजर, कर्मचारी व कार्यक्रम आयोजक होटल संचालक के रिश्तेदार की रिमांड 14 दिन कर दी है। बुधवार रात ग्रीन पार्क स्थित होटल सोबती कांटिनेंटल में न्यू ईयर पार्टी के दौरान रात एक बजे तक विना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाकर शराब परोशी जा रही थी। शिकायत पर रुहेलखंड चौकी इंचार्ज मनीष भारद्वाज ने वहां जाकर कार्यक्रम बंद करा दिया। मगर रात करीब ढाई बजे संचालकों ने दोबारा डीजे बजाकर दारू पार्टी शुरू कर दी। दोबारा शिकायत मिलने पर पुलिस टीम वहां पहुंची तो आरोपी उन्न लोगों से भिड़ गए। मारपीट कर पुलिसकर्मियों की गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई। सूचना पर अतिरिक्त फोर्स पहुंचा और स्थिति पर काबू पाकर होटल मैनेजर बिजनौर में थाना चांदपुर के गांव रसूलपुर नगला निवासी मसी आलम, लखीमपुर मे थाना हैदराबाद के गांव लीलापुर निवासी कर्मचारी पवनेश और होटल मालिक के रिश्तेदार एवं कार्यक्रम आयोजक राघव कपूर ने कर्मचारियों के साथ हमला कर दिया। इस मामले मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मसी आलम, पवनेश और राघव कपूर को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। इस पर कोर्ट ने आरोपियों का एक दिन का रिमांड मंजूर कर पुलिस को डीजे जब्त कर अवगत कराने के निर्देश दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने होटल सोबती कांटिनेंटल मे बज रहे डीजे को जब्त कर शुक्रवार को उसके फोटो पेश किए। इसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों की 14 दिन की रिमांड मंजूर कर दी है। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने बताया कि होटल में घटना की रात की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई लेकिन वह नही मिली है।।
बरेली से कपिल यादव
