बरेली। सोने की कीमत एक लाख के पार पहुंच गई। जिससे ग्राहकों से लेकर व्यवसाइयों मे भी खलबली मची हुई है। कीमतों में उछाल के चलते ग्राहकों ने भी हाथ खींचे है। जरूरत है तो 24 कैरेट के स्थान पर ग्राहक 18 कैरेट के आभूषणों की खरीदारी अधिक कर रहे हैं। सहालग के चलते बाजार कुछ संभली हुई है। बरेली सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सर्राफ ने बताया कि सोने के रेट में अप्रत्याशित चढ़ाव के चलते कारोबार प्रभावित हुआ है। दिन भर में 10-15 ग्राहक ही दुकान पर आ रहे हैं। वहीं एसोसिएशन की मूल्य सूची के अनुसार मंगलवार को चांदी सिल का मूल्य प्रति दस ग्राम 980 रुपये, पक्का सोना प्रति 10 ग्राम एक लाख रुपये वहीं पुराने जेवरात की खरीद की मूल्य 98000 रुपये निर्धारित किया गया है। सर्राफ कारोबारी विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि सोने की कीमत बढ़ने से कारोबार प्रभावित हुआ है लेकिन सहालग ने कुछ हद तक बाजार को संभाल रखा है। हालांकि 24 कैरेट के स्थान पर 18 कैरेट को ग्राहक तरजीह दे रहे हैं। बाजार में 18 कैरेट के आभूषणों की आकर्षक डिजाइन उपलब्ध है। सोना के दाम बढ़ने की एक बड़ी वजह है इसमें हमारा सामाजिक और सांस्कृति जुड़ाव. शादियों में आभूषण को अनिवार्य तौर पर माना जाता है, जो दुल्हन को दिया जाता है. इसके अलावा, अक्षय तृतीया भी इस महीने के आखिर यानी 30 अप्रैल को है। ऐसे में लोगों की तरफ से इसकी जमकर की जा रही खरीदारी ने भी सोना के भाव को और ज्यादा चढ़ाकर रख दिया है।।
बरेली से कपिल यादव