चंदौली-मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को प्रातः मुगलसराय दामोदरदास पोखरी के पास स्थित पुलिस चौकी से अंतरप्रांतीय सोने के गहने के शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विगत दिनों क्षेत्र में महिलाओं से सोने के गहने ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य पल्सर मोटरसाइकिल से बनारस से चंदौली की तरफ आने वाले हैं सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मंगलवार की प्रातः दामोदरदास पोखरे के पास नाकेबंदी कर पीड़ितों मुखबिर को साथ ले अभियुक्तों की जांच में जुट गई कुछ देर के बाद वाराणसी की तरफ से पल्सर पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें नाकेबंदी कर धर दबोचा वह तलाशी ली तो उनके पास सोने के गहने मिले जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर उनके बनारस कुनिया स्थित किराए के मकान से भारी मात्रा में सोने के गहने बरामद किए गए पुलिस के अनुसार सोने के गहनों की कीमत लगभग ₹700000 के आसपास बताई गई है ज्ञात हो कि यह शातिर ठग पतंजलि कंपनी के नाम पर महिलाओं से सोने के गहनों की ठगी करते थे असली सोने के गहने लेकर उसमें नकली सोने के गाने रख फरार हो जाते थे अभियुक्तों के खिलाफ मुगलसराय में चार बलुआ में दो और वाराणसी में एक मुकदमा पंजीकृत है गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अमन कुमार शाह व वल्लभ शाह बिहार प्रांत के भागलपुर स्थित पंचगछिया गांव के निवासी बताए जाते हैं।
-सुनील विश्राम,चंदौली