सोत नदी पर पुल का यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया शिलान्यास

शाहजहांपुर – शाहजहाँपुर में एक ऐसा क्षेत्र था जहाँ किसी जमानें में कल्लू नज्जु के नाम से कटरी क्षेत्र विख्यात था जहाँ एक से एक डांकुओं का डेरा पड़ा रहता था जोकि अब एक विकसित क्षेत्र बन गया है। जहाँ अब यूपी सरकार ने उक्त क्षेत्र को विकसित कर तहसील कलान बना दिया है। जहाँ बरसों से एक पुल के लिए लोग तरस रहे थे जहाँ आज उस पुल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कर दिया है l जहाँ उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण 2021 तक पूर्ण हो जाएगा यह पुल तहसील कलान क्षेत्र के ग्ग्राम लक्ष्मणपुर में निर्माण कार्य होनें जा रहा है। जिसमें पुल निर्माण में लगभग 803. 05 लाख रूपये के करीब लागत आ रही है पुल के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नारियल तोड़कर किया है।जहाँ इस पुल की लंबाई 89.93 मीटर की है। इस पुल के निर्माण से हजारों ग्रामीणों को आवागमन में लाभ मिलेगा इससे पहले लक्ष्मणपुर से कलान के लिए पहुंचने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था जबकि इससे पहले कई सरकारों में इस पुल के निर्माण की बात उठी पर पुल का निर्माण नहीं हो स्का आज उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इसका शिलान्यास कर कहा कि 2021 तक स्कूल का निर्माण हो जाएगा इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह सांसद अरुण कुमार सागर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह जिला महामंत्री अनिल चौहान कमाण्डो पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जलालाबाद मनोज कश्यप व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही ।

-अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *