सैणल धाम जुड़िया मे आगामी जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

बाड़मेर/राजस्थान- श्री सैणलाराय सेवा संस्थान जुडिया की बैठक आज सैणल धाम जुडिया संस्थान के अध्यक्ष हिंगलाज दान भाटेलाई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मातेश्वरी सैणीजी के जयंती महोत्सव 2023की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।संस्थान के प्रचार मंत्री नारायण सिंह तोलेसर व मीडिया प्रभारी भागीरथ दान जुडिया ने बताया कि बैठक में आगामी चेत्र शुक्ल सप्तमी व अष्टमी तिथि वि.सं.2080.( 28 व 29 मार्च) को आयोजित होने वाले जयंती महोत्सव को धूमधाम व भव्यता से आयोजन करने के लिए विचार विमर्श किया गया। इसमें मंदिर परिसर मे रंग रोगन, रग रौगन , साफ सफाई, व छोटे मोटे मरम्मत कार्य करवाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया l महाप्रसादी के लाभार्थी जबर दान सुमेर दान सुपुत्र अचल दान लालस जुडिया को सुअवसर प्राप्ति पर बधाई देते हुए समग्र सहयोग करने का सभी से आव्हान किया गया।

बैठक मे जुडिया सहित आसपास के गावों के मौजीज व्यक्तियों में संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सर्व तेज दान चांचलवा ,भीम सिंह तोलेसर,लक्ष्मण दान नेरवा,पूर्व सचिव जैत दान चांचलवा, वर्तमान सचिव मोहन दान सूवेरी,कोषाध्यक्ष खिंव दान ढांढणिया ,सह सचिव पूंज दान ,सहा.मैनेजर माधु दान जुडिया व गणमान्य जेठू दान जालमनगर,भीख दान,दौलत दान ,देवी दान जुडिया, सोहन दान ,मनोहर दान,खेमकरण ,वासुदेव नेरवा ,भंवर दान ढांढणिया आदि ने भाग लेकर जयंती महोत्सव को सफल बनाने में योगदान व सहयोग देने का संकल्प लिया और आज शुक्ल चतुर्दशी को अवसर पर संस्थान के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण दान नेरवा के परिवार की तरफ माँ के चरणों में सवासणियों के लिये भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *