बरेली। डीएम के सख्त रुख के बाद किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा मे हवन और पटला पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ तो गया मगर मिल अभी नही चल सकी है। डीएम अविनाश सिंह ने सोमवार को पेराई सत्र शुभारंभकी रस्म अदा की और मिल प्रबंधन को इस बार मिल सही से चलाने की सख्त हिदायत भी दी है। किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा के 42वें वर्ष 2025-26 के गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ सोमवार को मिल के अध्यक्ष डीएम अविनाश सिंह ने बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य के साथ किया। डीएम पहले पटला के हवन-पूजन में शामिल हुए, इसके बाद उन्होंने पहले गन्ना लेकर आने वाली देवरनियां निवासी छेदालाल की बैलगाडी और किसान राकेश का तिलक कर सम्मानित किया। टैक्टर ट्राली स्वामी गांव तुलसीपुर निवासी सुरेन्द्र पाल और किसान सोमेश पाल का तिलक कर सम्मानित किया। इसके बाद पटले पर गन्ना डालकर बटन दबाकर विधिवत पेराई सत्र शुभारंभ की रस्म अदा की। इस बार 35 लाख क्विंटल से गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है जो पिछले वर्ष से तीन लाख कम है। पिछले सीजन में 38 लाख किवंटल गन्ने का लक्ष्य था, मगर 23 लाख, 20 हजार क्विंटल ही पेराई की थी। सेमीखेडा चीनी मिल के जीएम किशनलाल ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में गन्ना न होने की वजह से मिल सोमवार से मिल नहीं चल सकी है। मंगलवार से मिल चलेगी, इंडेन भी मंगलवार से तीन दिन का जारी किया गया है। मिल पूरी तरह चलने की स्थिति मे है। इस दौरान सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, मिल के उप सभापति सत्यपाल गंगवार, भूजेन्द्र गंगवार, श्रुति गंगवार आदि रही।।
बरेली से कपिल यादव
