आज़मगढ़ – निज़ामाबाद तहसील के अंबर पुर गांव के सेफ्टी टैंक शौचालय निर्माताओं ने बुधवार को निजामाबाद तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिला अधिकारी निजामाबाद के नाम से एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सेफ्टी टैंक निर्माण निर्माताओं ने यह मांग किया कि हमें सेप्टिक टैंक निर्माण के लिए प्रतिबंधित ना किया जाए क्योंकि यह हमारे रोजी रोटी का सवाल है ।अगर हमें प्रतिबंधित कर दिया जाएगा तो लगभग 11-12 सौ लोग बेरोजगार हो जाएंगे। और हमारा परिवार भूखों मरने लगेगा। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते यह शिकायत मिली थी कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय में सेफ्टी टैंक वाले शौचालय मानक के अनुरूप नहीं हैं ।शासन को शिकायत मिली थी जगह जगह पर सेफ्टी टैंक निर्माता जाकर के जबरदस्ती सेफ्टी टैंक वाला शौचालय बनवा रहे थे जिसके बाबत उपजिलाधिकारी निजामाबाद की टीम जांच शुरू अंबर पुर गांव पहुंची और सेफ्टी टैंक निर्माताओं को सेप्टि टैंक निर्माण के लिए प्रतिबंधित किया था और स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया था कि अगर शिकायत पुनः मिलती है तो इनके वाहन और फैक्ट्री को सीज कर दिया जाए साथी स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय मानक के अनुरूप ईट द्वारा ही निर्मित हो ।सेफ्टी टैंक का निर्माण रुक जाने से निर्माता बेरोजगारी के कगार पर आ गए और क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य तेज बहादुर यादव के नेतृत्व में बुधवार को जिला अधिकारी निजामाबाद को ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि हमारे निर्माण को पुनः चालू करने का आदेश दिया जाए हम लोग स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय में अपना सेफ्टी टैंक नहीं लगाएंगे जो लोग स्वेच्छा से सेफ्टी टैंक लगवाना चाह रहे हैं जो स्वच्छ भारत मिशन के बाहर है को अनुमति दिया जाए औरा स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया जाए कि हमारे निर्माण और हमारे वाहन को ना रोक हैं उप जिलाधिकारी ने कहां की आप सब लोग एक बार जिलाधिकारी महोदय से मिलकर अपनी समस्या का समाधान कर ले साथी साथ उन्होंने स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया कि सेफ्टी टैंक ले जाने वाले वाहन को ना रोके। इस अवसर पर नीरज सिंह, धर्मेन्द्र , अनिल बेनबंसी,राजधारी यादव, विनोद राजभर, मुन्ना ,राहुल, राजीव तिवारी आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़