कुशीनगर – पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बभनौली निवासी एक युवक जो सेना भर्ती में होने वाले रेस की तैयारी के लिए सड़क किनारे दौड़ लगाने गया हुआ था अज्ञात पिकप की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में तमकुही राज सीएससी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल और फिर वहां से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सोमवार को सेना भर्ती की तैयारी में लगे नवयुवक युवक कि सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से इलाके में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार पटहेरवा थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी 19 वर्षीय विशाल यादव आने वाली सेना की भर्ती के लिए दौड़ की तैयारी कर रहा था । इलाके में ऐसे बच्चों के लिए कोई उचित जगह नहीं होने से वह अपनी तैयारी प्रतिदिन अपने साथियों के साथ फोरलेन के किनारे ही कर रहा था। रोज भांति सोमवार को भी विशाल सड़क के किनारे दौड़ लगाते हुए राजवटिया चौराहे के निकट पहुंचा ही कि फाजिलनगर से तमकुही की तरफ आ रही अज्ञात पिकप ने उसे टक्कर मार दिया और वाहन चालक पिकप लेकर फरार हो गया। वही इस घटना में विशाल बुरी तरह घायल हो गया। सुबह टहलने निकले लोगों ने घायल विशाल को देखा और उसके घर वालो को सूचना देते हुए आनन-फानन में तमकुहीराज सीएचसी भिजवाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पहले जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिलासप्ताल में भी घायल की हालत में सुधार ना होता देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन इससे पहले विशाल को मेडिकल कॉलेज ले जाते उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। विशाल की मौत सुनकर इलाके में सेना की भर्ती करने वाले बच्चों में शोक की लहर दौड़ गई, विशाल के परीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सड़क दुर्घना में हुए विशाल की मौत की सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गई हैं।
– अनूप कुमार,कुशीनगर