सेटेलाइट बस अड्डे के पास किन्नरों ने युवकों को घेरा, की पिटाई

बरेली। जनपद के सेटेलाइट बस अड्डे से राजनगर मोड़ की तरफ मंगलवार रात किन्नरों ने दो युवकों की पिटाई कर दी। किन्नरों के गुट ने पहले एक युवक घेरकर उसकी पिटाई कर दी। सड़क की दूसरी साइड में खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इसमें कुछ किन्नर एक युवक घेरे खड़े हैं, उससे छीना-झपटी और मारपीट कर रहे हैं। दूसरा वीडियो आठ सेकेंड का वीडियो है, जिसमें एक युवक और किन्नर दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस युवक से भी मारपीट हुई है। हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस से शिकायत नहीं की गई। सेटेलाइट बस स्टैंड के आसपास रात में अराजकतत्व लड़की के वेश में घूमते रहते हैं। मौका मिलते ही ये किसी को भी घेरकर अपना शिकार बना लेते हैं। भड़काऊ पोशाकों में लड़की बनकर घूमने वाले ये अराजकतत्व सेटेलाइट तिराहे से जंक्शन तक आतंक मचाते हैं। इनके पहनावे और हरकतों की वजह से परिवार के साथ खड़े यात्री असहज हो जाते हैं। अराजकतत्व के कुछ गैंग बसों व डग्गामार वाहनों में घुसकर उगाही करते हैं। यात्रियों से मनमाफिक बधाई न मिलने पर ये अश्लील हरकतें करते हैं। यात्रियों से अभद्रता भी आम बात है। कई बार इनके खिलाफ शिकायत भी हो चुकी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *