बरेली। परिवहन निगम के अधिकारियों की शिकायत पर बुधवार को नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सेटेलाइट बस अड्डे के पास अतिक्रमण हटाया। सड़क किनारे और फुटपाथ से दुकानों को हटाया गया। टीम को देखकर कुछ समय के लिए दुकानदारों ने अपने-अपने ठेले गलियों में जाकर लगा दिए लेकिन टीम के वापस जाते ही फिर दुकानें सज गई।।प्रवर्तन टीम बुधवार दोपहर सेटेलाइट बस अड्डे के पास पहुंची तो पीलीभीत बाईपास पर सड़क और फुटपाथ पर कई दुकानें ठेलों और खोखों में लगी थी। टीम ने दुकानों के काउंटर हटाने शुरू किए तो दुकानदार अपना-अपना सामान लेकर भागने लगे। कुछ ने ठेले और खोखे कटरा चांद खां मोहल्ले को जाने वाली गली में लगा लिए। टीम ने करीब चार जगहों पर सामान जब्त कर लिया।।कुछ दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर प्लास्टिक लगा रखी थी, जिसे टीम ने नष्ट कर दिया। कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा लेकिन टीम के जाने के बाद शाम को फिर से अतिक्रमण कर दुकानें लग गई। अतिक्रमण हटाओ दस्ते के प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना ने बताया कि शहर के कई जगहों पर अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण करने वालों का चालान कर जुर्माना लगाया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव