सीतापुर- सीतापुर में आयोजित तृतीय जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स स्कूल बिसवां के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा प्रतियोगिता में सात मेडल व एक ट्रॉफी जीत करके अपने विद्यालय एवं अपने नगर बिसवां का नाम रोशन किया है। आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं अंशदीप कौर, अलीशा खातून,आदर्श वर्मा, अल्फैज़ अली,कार्तिक शुक्ल,सिद्धार्थ मौर्य,निष्ठा वर्मा,साक्षी वर्मा, रुश्दा खान,अंशुल वर्मा तथा टीम कोच आर्यमान सिंह का भव्य स्वागत तिलक लगाकर किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर मंजू सिंह शिकरवार ने इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ल ने इस अवसर पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गौरव के क्षण है तथा भविष्य में भी बच्चों को ऐसे ही विद्यालय का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अंकुश वर्मा,मीर शेखावत अली,पूर्णिमा मिश्रा,प्रभात श्रीवास्तव,प्रशांत त्रिपाठी,कादिर नवाज खान,पुष्पेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी