बरेली। सृजन वेलफेयर सोसाइटी ने रविवार को शील चौराहे, राजेन्द्र नगर पर जरूरतमंदो और मजदूरो ऊनी वस्त्रो का वितरण किया। अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि हमारी सोसाइटी हर साल सर्दियों में जरूरतमंद लोगों और इन मजदूरों के लिए गर्म कपड़े बांटते है। शिविर सुबह 9 बजे से कार्यक्रम शुरू होकर 11 बजे तक चला। उपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारी सोसाइटी ने कपड़ा बैंक बना रखा है जिसमें हमारी टीम पुराने लेकिन सही स्थिति के कपड़े इकट्ठे करती रहती है। इसके अलावा नये कपड़े भी लोगों की जरूरत के अनुसार सोसाइटी वितरित करती है। इस अवसर पर दिलीप पाठक, राजीव सक्सेना,दीपक शर्मा, हरीश गंगवार, रविन्द्र शर्मा, चंद्र मोहन, अमित गौड़,राजा राव, राहुल सिंह, विजय आदि सोसाइटी पदाधिकारी और सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव