बरेली- मिनी बायपास कॉलोनी त्रिलोक बिहार शराब भट्टी के समीप बरेली विकास प्राधिकरण विभाग की खसरा नंबर 91 जमीन पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रेता बजरी फर्रा बल्ली खोके कभाड़े का कारोबार अवैध रूप से अतिक्रमण कर किया जा रहा है दिनोंदिन इस स्थान पर अवैध रूप से कब्जे तारों की संख्या बढ़ती जा रही है आए दिन शाम को यहां शराब सट्टा तमाम कई प्रकार के नशे नशेड़ी द्वारा किए जाते हैं शाम होते-होते यहां पड़ोस की सड़क से कॉलोनी निवासी महिलाओं का निकलना मुश्किल हो जा रहा है शाम होते होते ही इस स्थान पर गंजेड़ी नशेड़ी भंगेडी चोर उचक्के असामाजिक तत्व उपद्रव करते नजर आते हैं जिसकी वजह से छेत्र में रहने वाले क्षेत्रवासियों का रहना दूभर हो होता जा रहा है इन गुंडे बदमाशों की दहशत इतनी है कि क्षेत्रवासी समीप स्थित कर्मचारी नगर चौकी में शिकायत करने से भी डर रहे हैं देखना यह होगा इन गुंडे बदमाशों पर कौन करे कार्यवाही कब होगी कार्रवाई?
– बरेली से शिवजी भट्ट