बहरिया /प्रयागराज- बहरिया के बाबूगंज मे स्थिति सूरसती सहादेव गुप्ता इंटरमीडिएट कालेज एवं अनुपम पब्लिक स्कूल में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को कालेज के प्रबंधक अनोखे लाल गुप्ता ने बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। वही कॉलेज के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभारी राजकुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य अनिल कांत मिश्रा, शबाना तथा कबड्डी के खिलाड़ियों को विद्यालय के डायरेक्टर रतन गुप्ता ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए पुरस्कृत किया। रतन गुप्ता ने आए हुए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा। कि खेलकूद से ही सर्वांगीण विकास संभव है। इस अवसर पर विद्यालय की कोषाध्यक्ष उषा गुप्ता, मंजू गुप्ता के अलावा सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन गीता विश्वकर्मा ने किया।