सूदखोर के आतंक से त्रस्त वृद्ध महिला ने लगाई न्याय की गुहार

आजमगढ़- आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली के अज़मतगढ़ नगर पंचायत में सूदखोरों के आतंक से लोगों का जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है। वहीं इस अवैध धंधे में स्थानीय भाजपा नेता का संरक्षण भी मिला है। यह आरोप लगाया है अजमतगढ़ की निवासिनी बुजुर्ग महिला व एक अन्य युवक ने। दोनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच कर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ितों के अनुसार आरोपी सभासद है और वह पीड़ितों को कुछ हज़ार रूपये देता है लेकिन सालभर में लाखों का सूद बना देता है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार जो भी मामले दर्ज हैं उसमें गिरफ्तारी नहीं हो सकती वहीं कहा कि स्थानीय नगर पंचायत की चुनावी रंजिश के चलते फंसाने का मामला हो सकता हैं।
अज़मतगढ़ की निवासिनी उर्मिला के अनुसार उसकी उम्र 75 वर्ष की है। उसके पुत्र ने आरोपी सभासद रमेश चतुर्वेदी से 7 वर्ष पूर्व 10 हज़ार रुपये सूद पर लिए थे जो सालभर में ढाई लाख हो गए। जब पीड़ित देने में असमर्थ होने लगे तो बुजुर्ग महिला के पुत्र को बंधक बना लिया। बाद में 3 वर्ष के पुत्र को भी बंधक बना लिया। थक हार कर अपना मकान आरोपी को रजिस्ट्री करना पड़ा। वहीं एक अन्य मोहम्मद यासीन के अनुसार भी उसे सूद के चक्कर में बंधक बना लिया गया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *