वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर थाना क्षेत्र के कथौली स्थित पूर्वांचल आईटीआई कालेज के सामने एक सूखे शीशम के पेड़ के गिरने से जहाँ बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वही एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार की अपराह्न 3 बजे की बताई जाती है। सड़क पर पेड़ गिरने से थोड़ी देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।
बताया जाता है कि फूलपुर के करखियाव निवासी पवन उर्फ सचिन मिश्र 33 वर्ष अपनी मां सूर्यमणि देवी 65 वर्ष को हरहुआ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल से इलाज करवा कर बाइक से घर लौट रहे थे। वही उसी के पीछे रामपुर के ग्राम प्रधान सियालाल कन्नौजिया 59 वर्ष तथा रामपुर के ही रामसागर राम 55 वर्ष आ रहे थे। तभी अचानक सूखा शीशम का पेड़ सड़क पर गिर पड़ा। जिसके चपेट में आने से बाइक सवार सचिन के सिर व गर्दन में चोट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वही उसके मां के सिर में गंभीर चोटें आईं। दूसरी तरफ रामसागर का जबड़ा टूट गया और सिर फट गया लेकिन ग्राम प्रधान सियालाल जो पीछे बैठे थे उन्हें हल्की चोटे आयी। मौके पर पहुची पुलिस ने रास्ता साफ कराते हुई आवागमन शुरू कराया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ महिला व रामसागर को रेफर कर दिया।
मृतक सचिन प्राइवेट जॉब करते हैं। मृतक की पत्नी रंजना का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक को एक चार माह का पुत्र व चार वर्ष पुत्री है।
बताते हैं कि ग्राम प्रधान सियालाल मुम्बई से वापस लौट रहे थे और उन्हें बाबतपुर एयरपोर्ट से रामसागर घर ले जा रहा था।
मौके पर दोनों के पास हेलमेट था ।उसके बावजूद कैसे घटना हुई लोगो के बीच चर्चा का विषय था। कुछ लोगों का कहना था कि हेलमेट पहने नही थे।
घटना के बाद मृतक व घायल के परिवार के लोगों की भीड़ जुट गई। हर तरफ रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।
वही घटना स्थल पर जुटे ग्रामीणों के बीच एक ही चर्चा रही कि घटना का जिम्मेदार एनएचआई और वन विभाग के लोग है। उक्त सूखे पेड़ के बाबत कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन कोई तहरिज नही दी गई। ऐसे और भी कई पेड़ है।
*मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर आक्रोशित हुए ग्रामीण*
कथौली गांव के समीप पेड़ गिरने से हुई मौत पर ग्रामीण आक्रोशित दिखे और फूलपुर थाने पर वन विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। दर्ज़नो की संख्या में जुटे ग्रामीण आक्रोशित दिखे और सड़क पर उतरने की तैयारी शुरू कर दी।लेकिन स्थानीय लोगों और भाजपा नेता और विधायक डॉ अवधेश सिंह के पुत्र प्रभात सिंह मिंटू के समझाने बुझाने पर माने। वही विधायक डॉ अवधेश सिंह ने डीएम से रात्रि में ही शव का पीएम कराने की बात की।जिस पर डीएम ने आश्वासन दिया। प्रभात सिंह ने पुलिस को वन विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात की साथ ही वन विभाग के अधिकारियों से मौके से ही बात कर तत्काल सड़क के किनारे सूखे पेड़ को कटवाने के लिए कहा। ग्रामीणों की मांग थी कि दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो। इसी को लेकर ज्यादा नाराज थे।
वही घटना में बाल बाल बचे रामपुर ग्राम सभा के प्रधान सियालाल कन्नौजिया ने कहा कि सूखा पेड़ जब गिरा तो मैं घबरा सा गया और ज्यो ही बाइक धीमी हुई मैं कूद पड़ा ।जिससे मेरी जान बच गयी। वरना मुझे भी गंभीर चोट आती।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)