बरेली। सुभाषनगर पुलिया की सफाई का कार्य रविवार को भी जारी रहा। पुलिया से आवागमन ठप होने की वजह से दूसरे दिन भी दो पहिया वाहन चालक रेलवे ट्रैक क्रॉस करके गुजरते रहे। एसएस ने आरपीएफ के जवानों को रेल पटरी क्रॉस करने वालों पर कार्यवाही को कहा लेकिन दो घण्टे तक आरपीएफ का एक भी जवान मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे वेखौफ होकर बाइक सवार रेलवे ट्रैक क्रॉस करते रहे। सुभाषनगर पुलिया की सफाई रविवार की सुबह नौ बजे से शुरू हो गई। दोपहर बाद तक होती रही। पुलिया से आवागमन ठप होने की वजह से दो पहिया वाहन चालक प्लेटफार्म संख्या छह से प्लेटफार्म संख्या एक के बीच रेलवे ट्रैक को पार करते निकलते रहे। इसी दौरान सब्जी का एक ठेलेवाला भी रेलवे ट्रैक पार कर रहा था अचानक ट्रैक पर इंजन आ गया। हड़बड़ाहट में ठेला निकालने की कोशिश में उसका पैर फिसल गया और ठेला पलटने से सब्जी बिखर गई। सूचना एसएस सत्यवीर सिंह को दे दी गई ।एसएस ने आरपीएफ थाने को सूचना देकर दो पहिया वाहन चालकों का आवागमन तत्काल बंद कराने को कहा। रेलवे ट्रैक क्रॉस करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा लेकिन इसके 2 घंटे बाद भी आरपीएफ के जवान मौके पर नहीं पहुंचे। उसके बाद ठेलेवाला अपनी सब्जी उठा कर चला गया। करीब 3 घंटे बाद आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे और आवागमन को बंद कराया। इससे पहले सुबह साढे नौ बजे भी मालगाड़ी गुजरने के दौरान भी एक बाइक सवार रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय टकराने से बच गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिसौदिया का कहना है कि रेलवे ट्रक को क्रॉस करना रेलवे अधिनियम के तहत अपराध है। मुझे शिकायत मिली है कि कुछ लोग रेलवे ट्रैक क्रॉस कर अपने वाहन निकाल रहे हैं। आरपीएफ जवानों को भेजकर आवागमन बंद कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव