सुभाषनगर पुलिया पर ओवरब्रिज पर बन रही सहमति, केंद्रीय मंत्री मौके पर पहुंचे

बरेली। शहर की सुभाषनगर पुलिया के नीचे लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री व एडीआरएम मुरादाबाद ने पुलिया का जायजा लिया। सुभाषनगर पुलिया पर हर साल बारिश में न सिर्फ जलभराव होता है बल्कि लोगों को आने जाने में भी परेशानी होती है। खास बात यह है कि यहां पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जिसकी वजह से लोग फंसे रहते हैं। बारिश में हालात इस कदर हो जाते है कि घुटनों तक पानी भर जाता है। सुभाषनगर के साथ जंक्शन स्टेशन से लगी बस्ती का पानी भी इसी पुलिया से निकलता है। पानी भर जाने से कई बार लोग स्टेशन के रेलवे ट्रैक को पार करके आते है। ऐसे में हादसे की भी संभावना बनी रहती है। पुलिया पर काफी दिनों से ओवरब्रिज बनाने की मांग सुभाषनगर के लोग कर रहे हैं लेकिन इसे अब तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। हालांकि अब एक बार जब शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरु की गई है तो इस पुलिया पर भी ओवरब्रिज बनाने के लिए बैठकों का दौर शुरु हो गया है। बुधवार को उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अपर मंडल रेल प्रबंधक मानसिंह मीणा, डीईएन तृतीय कुलश्रेष्ठ व डीसीएम गौरव दीक्षित सुबह 11 बजे विशेष ट्रेन से जंक्शन पहुंचे। जहां आला अधिकारियों के साथ पूर्व में ओवरब्रिज निर्माण के लिए बनाए गए मानचित्र का बारीकी से परीक्षण करने के बाद एडीआरएम रेलवे ट्रैक के किनारे होते हुए सुभाषनगर पुलिया के नीचे पहुंचे। उस वक्त पुलिया के नीचे जाम की स्थिति बनी हुई थी। आरपीएफ की मदद से वह पुलिया के नीचे पहुंचे। उन्होंने ओवरब्रिज के बनाए जाने या अंडरपास के बारे में अपनी तकनीकी टीम और केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, महापौर डॉ उमेश गौतम, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद समेत रेलवे के अधिकारियों ने सुभाषनगर पुलिया पर संयुक्त सर्वे किया। इस दौरान अधिकारियों ने अंडरपास बनाने को लेकर साफ इंकार कर दिया, जबकि वहां ओवरब्रिज बनाए जाने को लेकर आपसी सहमति बनती दिखाई दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *