बरेली। थाना सुभाषनगर के मढ़ीनाथ मे नवविवाहिता की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवती की एक माह पहले पीलीभीत निवासी युवक से शादी हुई थी। वह बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। सुभाषनगर पुलिस ने मौके से मिले कागजों से उसकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी। नवविवाहिता की पहचान मढ़ीनाथ स्थित संतोषी माता मंदिर के पास रहने वाली खुशबू मौर्य (24) के रूप में हुई है। भाई गोपाल ने बताया कि खुशबू की शादी पीलीभीत के बीसलपुर स्थित गांव अतुरोही निवासी प्रेमपाल से 6 दिसंबर 2021 को हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद खुशबू पहली विदा मे मायके आई थी और यहीं रुकी हुई थी। परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब चार बजे वह बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम करीब साढ़े चार बजे परिजनों के पास सुभाषनगर पुलिस का फोन पहुंचा कि खुशबू की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। थाना सुभाषनगर इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना ने बताया कि उनके पास ट्रेन चालक ने सिटी स्टेशन के सामने रेलवे ट्रैक पर रन ओवर की सूचना दी थी। घटना स्थल पर जब तलाशी ली तो शव के पास से आधार कार्ड व अन्य कागजात बरामद हुए तो भाई को सूचना दी। भाई द्वारा शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गोपाल ने बताया कि पिता होरी लाल की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। खुशबू एमए उत्तीर्ण कर चुकी थी। खुशबू के पति प्रेमपाल राजस्थान स्थित कोटा में संचालित एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। खुशबू की मौत की खबर मिलते ही प्रेमपाल व अन्य ससुरालिए भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे। खुशबू की मौत को हादसा बताते हुए परिजनों ने तहरीर दी है।।
बरेली से कपिल यादव