- जेई से शिकायत के बाद भी लगायी जा रही है घटिया सामग्री
बरेली/ शीशगढ़- शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में बन रहे सीसी रोड में घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने से नाराज ग्रामीणों में हंगामा काटा । जेई से शिकायत करने पर भी घटिया सामग्री का प्रयोग बदस्तूर जारी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशगढ़ कस्बे में भूपराम की दुकान से वीरू की दुकान तक नगरपंचायत द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है आरोप है कि घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । के पी शर्मा आदि ने इस मामले में जेई से शिकायत की तो जेई के पी सिंह ने मौके पर आकर निरीक्षण किया। मौजूद ठेकेदार को मानक के अनुसार सामग्री लगाए जाने के निर्देश दिए। जेई के जाने के बाद फिर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है इस मामले में के पी शर्मा ने जेई व ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी बरेली से शिकायत की है।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली