सीबीगंज, बरेली। शहर के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे रामगंगा और शंखा नदी से अवैध खनन की सूचना पर सीबीगंज पुलिस ने रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्रालियों को रूपपुर गांव के पास से पकड़ लिया और थाने ले आई। आपको बता दें कि रविवार की दोपहर सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज को सूचना मिली कि रामगंगा नदी के किनारे से रेत भरकर चले दो ट्रैक्टर ट्राली सीबीगंज की ओर आ रहे है। सूचना मिलने के बाद सीबीगंज इंस्पेक्टर ने थाने से उपनिरीक्षक नितेश शर्मा और कृष्ण अवतार को फोर्स के साथ भेजा। पुलिस ने मौके पर छापा मारते हुए रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। बताया जाता है कि खनन माफिया ईट भट्टों पर रेत डालने के नाम पर परमिशन करा लेते है मगर खतौनी मे जो गाटा संख्या दर्ज होती है उनसे रेत न उठाकर अन्य जगह से खनन किया जा रहा है। किसी के रोकने पर ईट भट्टे की परमिशन दिखा दी जाती है। वही रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों के पकड़ने के बाद पुलिस पर उन्हे छोड़ने के लिए नेताओं के फोन आने शुरू हो गए।।
बरेली से कपिल यादव