सीबीगंज, बरेली। जिले के थाना सीबीगंज क्षेत्र में कॉलेज से लौट रही 11वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद आमने-सामने आए दो संप्रदाय के मामले मे पुलिस ने घायल बच्चे के स्वजन की तहरीर पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ दूसरा मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की शाम हुई घटना के बाद गांव के हालात शांतिपूर्ण है। एहतियातन गांव में पुलिस बल मुस्तैद है। डरी-सहमी छात्रा अपने घर में कैद है। आपको बता दें कि थाना से सीबीगंज क्षेत्र मे बीते शुक्रवार को कालेज से घर लौट रही 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ गांव के माजिद, साजिद व फहीम ने छेड़छाड़ की थी। इसके बाद गांव मे दो संप्रदाय आमने-सामने आ गए थे। छात्रा के घर रिश्तेदारी में आए युवक हिमांशु शर्मा ने कई राउंड फायर किए थे। इसमें पास खड़ा बच्चा आसिफ घायल हो गया था। बच्चे के हाथ व पेट में छर्रे लगे थे। पुलिस ने पूरे मामले मे शुक्रवार की देर रात छात्रा के पिता की तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वही शनिवार को बच्चे के परिजन गालिद खां की ओर से फायरिग करने वाले बिशारतगंज निवासी हिमांशु शर्मा के खिलाफ जानलेवा हमले मे मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा के परिजनों का कहना है कि गांव से इंटर कालेज की दूरी तीन किमी है। तीनों आरोपित आए दिन छात्रा से छेड़छाड़ करते थे। एक-दो बार छात्रा के परिजन ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया था लेकिन वह नहीं माने। शुक्रवार को जब शोहदों ने अपनी सारी हदें पार की तो छात्रा को मजबूरन पूरी घटना परिजन को बतानी पड़ी। फिलहाल तीनों आरोपित अभी फरार बताए जा रहे है। इंस्पेक्टर सीबीगंज सुनील अहलावत ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं में एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव