सीबीगंज, बरेली। हरियाणा मे कारचोबी का कपड़ा तैयार कर बेचकर अर्टिगा कार से अपने घर लौट रहे दो कपड़ा व्यापारियों की अमरोहा के गजरौला मे हाईवे पर बने अवैध कट के कारण कार सीधा पिकअप के पीछे जा घुसी। इसमें दो कारोबारियों की मौत हो गई जबकि कार मे सवार उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार चारों दोस्त हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में कारचोबी का कपड़ा तैयार कर पहुंचाते थे। उधर हादसे की जानकारी घर पर मिलते ही परिजन रोते-रोते बेहोश हो जा रहे थे। इलाके के लोगों ने कारोबारियों के घर पहुंचकर परिजनों का ढांढस बंधाया। सीबीगंज के गांव तिलियापुर निवासी जाहिद खान (35) सलमान खान (28) हरियाणा अपने दो दोस्तों अनीस और आसिम के साथ मिलकर दिल्ली, चंडीगढ़ समेत हरियाणा से कारचोबी के कपड़ों का आर्डर लेकर उन्हें तैयार करते थे। इसके बाद उन्हें तैयार करके वहां पहुंचाते थे। कारचोबी के तैयार कपड़ों को हरियाणा समेत अन्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए सभी व्यापारी अर्टिगा कार से गए थे। वह गुरुवार की रात मे काम निपटा कर अपने घर लौट रहे थे। इन दोनों के साथ आसिम खान भी बैठा था, जबकि कार को अनीस चला रहा था। अमरोहा के गजरौला में नेशनल हाईवे पर बने अवैध कट के पास शुक्रवार सुबह करीब छह बजे पिकअप ने यूटर्न लिया कि पीछे से आ रही कारोबारियों की तेज रफ्तार कार सीधा जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे जाहिद खान और सलमान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आसिम और कार चला रहे अनीस गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन भी आनन-फानन मे मौके पर पहुंचे। जाहिद के परिवार में दो बेटियां शाहिदा (10) ताहिरा (8) और पत्नी चमन हैं, जबकि सलमान चार भाइयों जफर, शहरोज और बिलाल में सबसे बड़ा था। स्थानीय पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है जबकि, कार को कब्जे मे लेकर थाने ले गई है। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम दोनों के शव परिजन लेकर घर पहुंचे। देर रात तक दोनों के शव का सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
