सीबीएसई ने भी बिना टॉपर जारी कर दिया रिजल्ट, छात्र बोले परीक्षा होती तो और भी अच्छे आते अंक

बरेली। सीआईएससीई की तर्ज पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने भी शुक्रवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। जिले में इस बार रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। हालांकि कुछ स्कूलों का रिजल्ट अभी जारी नहीं हो सका है। इनका रिजल्ट अब अगले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। बोर्ड के आदेशानुसार टॉपर भी घोषित नहीं किया गया। शहर के कुछ नामचीन स्कूलों में बच्चे दिखाई दिए। मगर अधिकांश स्कूल संचालकों कोरोना का हवाला देकर बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया। सीबीएसई के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि जिले में सीबीएसई के कुल 75 स्कूल है। जिसमें से कक्षा 12 तक केवल 45 स्कूल ही है। इन स्कूलों में इस बार 12वीं के लिए कुल 6500 स्टूडेंट्स का पंजीकरण हुआ था। जिसमें से अब तक जारी रिजल्ट में सभी पास हो चुके है। हालांकि कुछ स्कूलों का रिजल्ट रोका गया है। वीके मिश्रा का कहना है कि रोके गए सभी स्कूलों का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इससे किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना की पुत्री ने प्रियांशी सक्सेना ने 95.2 प्रतिशत अंक पाकर कस्बे का नाम रोशन किया है। कोरोना संक्रमण की वजह से शासन ने इस बार सभी बोर्ड की परीक्षाएं रद कर दी थी। बच्चों को बिना परीक्षा के ही पास करने के आदेश जारी किए। जिसकी वजह से सभी छात्र-छात्राओं को 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर पास किया गया। मतलब 12वीं के छात्र का रिजल्ट तैयार करने के लिए उसके 10वीं- 11वीं के फाइनल रिजल्ट का 30 फीसदी वेटेज दिया गया और 12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम का 40 फीसदी वेटेज दिया गया। जिसके बाद बोर्ड रिजल्ट तैयार हुआ। बिना परीक्षा के रिजल्ट जारी होने से जहां तमाम बच्चे खुश थे तो वहीं कुछ छात्र-छात्राओं के चेहरे उतरे हुए थे। उनका कहना था कि यह अंक तो उनके पिछले वर्ष जैसे ही है। उन्होंने इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए अच्छी-खासी तैयारी की थी। मगर उनकी मेहनत के बराबर अंक नहीं मिले। बच्चों का कहना था कि यदि परीक्षाएं होती तो उनके अंक इससे भी बेहतर आ सकते थे। हालांकि कुछ छात्रों को अपने टॉपर होने की भी उम्मीद थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *